टना। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा (Shyam Rajak Resigns) दे दिया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के नाम लिखे अपने त्यागपत्र में उनपर जमकर तंज किया।
श्याम रजक ने लिखा, मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे मैं रिश्ते निभा रहा था।
मशहूर ही राम-श्याम की जोड़ी
उल्लेखनीय है कि श्याम रजक पार्टी के पुराने नेता हैं और एक दौर में लालू प्रसाद के आवास में श्याम रजक और रामकृपाल की जोड़ी राम-श्याम की जोड़ी के नाम से मशहूर थी, लेकिन पार्टी से लगातार अनदेखी के बाद उन्होंने कुछ वर्षों पहले राजद का साथ छोड़ दिया था।
इसके बाद जदयू में चले गए, जहां उन्हें मंत्री पद भी मिला था। परंतु यहां भी वे लंबे समय तक नहीं रह पाए और वह वापस राष्ट्रीय जनता दल में आ गए।
जदयू ज्वाइन करेंगे श्याम रजक?
सूत्र बताते हैं कि दोबारा राजद ज्वाइन करने के बाद पार्टी से उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए वह उन्हें मिल नहीं रहा था। जिससे आहत होकर उन्होंने में एक बार फिर पार्टी का साथ छोड़ दिया है। चर्चा है कि वह जल्दी ही वापस जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे।