News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Karpuri Thakur के परिवारजनों से मिले PM मोदी, बेटे ने पिता को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने पर जताया आभार


 नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।”

 

कर्पूरी ठाकुर के बेटे से पीएम ने की मुलाकात

कर्पूरी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपने परिवार सदस्यों को लेकर 7 कल्याण मार्ग पहुंचे। परिवारजनों के साथ पीएम मोदी ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने तकरीबन 20 मिनट तक रामनाथ ठाकुर से बातचीत की। उन्होंने पीएम मोदी के कर्पूरी ठाकुर पर लिखी एक किताब भी भेंट की।

परिवारजनों ने क्या कहा?

पीएम मोदी से मिलने के बाद परिवारजनों ने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की। कर्पूरी ठाकुर के पोते रनजीत कुमार ने कहा कि जब हमें खबर मिली कि उन्हें (कर्पूरी ठाकुर) भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था।

कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि किसी ने मेरे दादाजी के बारे में सोचा। पीएम मोदी सबके बारे में सोचते हैं।

24 जनवरी को केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनके मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने फोन के जरिए रामनाथ ठाकुर को इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है।