Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका की संसद में राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, प्रदर्शनों के बीच 119 सांसदों ने विरोध में की वोटिंग


कोलंबो, : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को संसद में गिर गया। आजादी के बाद सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया से इस्तीफा देने की मांग के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

68 सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में किया मतदान

स्थानीय अखबार ‘इकोनमी नेक्स्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) के सांसद एमए सुमंथिरन ने राष्ट्रपति राजपक्षे के प्रति नाराजगी जताने वाले प्रस्ताव पर बहस के लिए संसद के स्थायी आदेशों को स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया था। 119 सांसदों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ और सिर्फ 68 सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव के जरिये विपक्ष ने यह दिखाने की कोशिश की कि राष्ट्रपति गोटाबाया के इस्तीफे की देशव्यापी मांग देश की विधायिका में कैसे परिलक्षित होती है।