Latest News महाराष्ट्र

संजय राउत बोले- उद्धव सरकार पांच साल पूरे करेगी, ‘सामना’ ने कांग्रेस को दिखाई उसकी जगह


  • मुंबई,। महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार के भीतर चल रही तनातनी के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने अहम बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एकजुट हैं और पांच साल तक सरकार चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राउत ने कहा कि जो बाहरी लोग सरकार बनाना चाहते हैं, वो चुनाव में हार के बाद सत्ता खोने से बेचैन हैं। ऐसे लोग कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना के बीच दरार लाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन यह कोशिश काम नहीं आएगा। दरअसल महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि अगले सभी चुनाव में कांग्रेस महाअघाड़ी से अलग रहेगी और अलग चुनाव लड़ेगी। पटोले के बयान के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर अहम बात कही है।

संजय राउत ने कहा कि विकास अघाड़ी में जो तीन दल शामिल हैं, हम तीनों एक दूसरे के साथ बहुत मजबूती क साथ खड़े हैं, यह सरकार चलाने की प्रतिबद्धता पांच साल की है, बाहर के लोग जो सरकार बनाना चाहते हैं, सत्ता जाने के बाद उनके पेट में दर्द है, लेकिन यह सरकार पांच साल चलेगी, कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना में चाहे जितनी भी दरार डालने की कोशिश की जाए, प्रदेश की सरकार पांच साल तक चलेगी। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में एनसीपी मुखिया शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई थी। आज एक बार फिर से शरद पवार दिल्ली में हैं,दो दिन के दौरे पर माना जा रहा है कि शरद पवार कई राजनीतिक बैठक कर सकते हैं, जिसपर हर किसी की नजर होगी।