नई दिल्ली । राज्यसभा में विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर तकरार और बढ़ गई है। सरकार और विपक्ष दोनों ही इस मुद्दे पर पीछे हटते दिखाई नहीं दे रहे हैं। शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सरकार और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी बैठक भी कर रहे हैं। कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कहा है कि सरकार को सांसदों के निलंबन पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री ने कहा है कि ये लोकतांत्रिक मूल्यों को मानने वाला देश है। यहां पर विपक्ष की इस तरह की बातों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि उन्होंने जो किया वो ठीक था। उन्होंने ये भी कहा कि देश की जनता विपक्ष को देख रही है और उसने पहले भी इन्हें जवाब दिया है और आगे भी इन्हें जनता ही जवाब देगी।
– संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर्मी के एमआई सीरीज के हेलीकाप्टर क्रैश की जानकारी देंगे। ये हेलीकाप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हो गया था। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने और मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है। अब तक वायुसेना और सेना की तरफ से केवल हादसे की जानकारी ही साझा किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और दूसरे सेना के अधिकारी शामिल थे।