वायनाड, : कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार आज केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने वायनाड में एक रोड शो किया, साथ ही बताया जा रहा है कि वो एक रैली को भी संबोधित करेंगे। रोड शो में राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।
वायनाड सीट से राहुल ने जीता था चुनाव
राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से ही जीतकर संसद पहुंचे थे। अब जब मानहानि मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता जा चुकी है तो वायनाड सीट पर जल्द उपचुनाव कराए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।