रोहनिया और मिर्जामुराद में दर्दनाक हादसा
रोहनिया और मिर्जामुराद थाना क्षेत्रों मेंं बुधवार कीरात्रि में हुई सड़क दुर्घटनाओं में ट्रक खलासी सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार भोगवा चील्ह (मीरजापुर) निवासी संदीप यादव (२३वर्ष) ट्रक खलासी था। ट्रक लेकर चालक बुधवार की रात्रि में टोडरपुर (रोहनिया) स्थित हाइवे पर पहुंचा तभी खलासी संदीप को शौच लगने पर ट्रक को खड़ी कर दिया। शौच के लिए चालक सड़क पार करने लगा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर करार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनो को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन रोते बिखलते घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी क्रम में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बंगलाचटटी स्थित किसान इण्टर कालेज के पास गुरुवार को भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ४५ वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर काले रंग का पैन्ट और नीले रंग का शर्ट स्वेटर था।
२२२२२२२२२२२२२२२२२२