चिरैयाकोट ;मऊद्ध। स्थानीय नगर के वार्ड नं. 13 जमीन दुर्गा निवासी प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी व गीतकार बांकेलाल शर्मा ‘सूरज चिरैयाकोटी’ के पुत्रा सत्यम शर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष का बुधवार को दिन में लगभग 12 भीमापार जनपद गाजीपुर में उसकी मोटरसाइकिल में पीछे से पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन व उनके शुभचिंतक भीमापार के लिए रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम सैदपुर में अपनी बुआ के घर रहता था। इस दुखद घटना की जानकारी होने पर बु(िजीवियों व साहित्यकारों सहित पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। अल्पायु मंे साहित्यकार के पुत्रा का इस दुनिया से चला जाना नगरवासियों को खल गया।
दो पक्षों में मारपीट, सात घायल



