नई दिल्ली, । मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenvue Court) में सत्येंद्र जैन की रिहाई को लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका का विरोध किया है।
बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग मामले में 12 जून से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। सत्येंद्र जैन को 12 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले महीने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष सीबीआई आदालत (CBI Court) में सत्येंद्र जैन ने जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग को लेकर अर्जी दायर की थी।