एसपी सिटी, एडीएम सिटी ने सीरगोवर्धन का किया निरीक्षण, देर शाम पहुंचा सेवादारों का पहले जत्था
संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धन अब सपनों के नगर बेगमपुरा का आकार लेने लगा है। संत रविदास मंदिर से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल तक सभी काम तेजी से पूरे किये जा रहे हैं। विभिन्न राज्यों से आने वाले रैदायियों के लिए टेंट-तम्बू लग चुके हैं। सीरगोवर्धनपुर से भगवानपुर जाने वाले मार्ग पर स्वागत द्वारा बनाकर तैयार हो गया है। अलग-अलग पण्डालों में गुरु की आराधना में तल्लीन रैदासी, कहीं खजरी पर झूमते नजर आने लगे हैं, तो कहीं गुरु की अमृतवाणी सुनायी दे रही है। शनिवार को संत रविदास जयंती पर २७ फरवरी को सीरगोवर्धन में लगने वाले मेले के मद्देनजर एडीएम सिटी गुलाबचंद और एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने मंदिर समिति की सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान एडीएम सिटी ने साफ-सफाई से लेकर कोरोना गाइड लाइन के बिंदू पर चर्चा की। साथ ही शहर में रविदास जयंती पर निकलने वाली झांकी के बारे में जानकारी दी। एसपी सिटी ने बैठक में सुरक्षा-व्यवस्था के हर पहलुओं पर जानकारी ली। साथ ही आयोजकों द्वारा मंदिर की ओर से सीसी टीवी कैमरे की जानकारी लेने के साथ ही सेवादारों द्वारा आने-जाने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से चेक करने के बारे में भी पूछा। बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने मंदिर समिति के लोगों के साथ ही रैदासियों के लिए बने टेंट आश्रय का भ्रमण किया। देर शाम सेवादारों का पहला जत्था सीर गोवर्धन पहुंचा। पंजाब, हरियाणा, महाराष्टï्र से भी भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया।