सुबह 9:23 बजे एनएसई पर रुझान नकारात्मक दिखा और 869 शेयर बढ़त के साथ और 989 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। एनएसई पर मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और वहीं, बैंकिंग और आईटी इंडेक्स गिरावट दिखा रहे हैं।
टॉप लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, रिलायंस, आईटीसी, एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले, टाटा स्टील, टाइटन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, विप्रो, सन फार्मा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, एसबीआई, टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी लिमिटेड के गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया में सियोल, हांगकांग, टोक्यो और शंघाई हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा कच्चा तेल 79.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
रुपये में तेजी
डॉलर के मुकाबले आज रुपया तेजी के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपये 15 पैसे की तेजी के साथ 82.47 पर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया आज 82.52 पर खुला था, लेकिन फिर इसमें तेजी आई और यह 82.47 पर पहुंच गया। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.62 पर बंद हुआ था।