लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में वहां उपचुनाव कराया जाएगा। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मजबूत विकल्प तैयार करने में जुटेंगे। चूंकि अखिलेश आजमगढ़ से सांसद हैं और यहां की जनता ने उन्हें 10 में से 10 विधानसभा सीटें दी हैं, ऐसे में अखिलेश वहां से सांसद बने रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से भी यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी का मजबूत विकल्प समाजवादी पार्टी ही बन सकती है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी उनके नजदीकी रिश्ते हैं। ऐसे में अखिलेश अब मजबूती से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे।
वहीं, रामपुर के सांसद मो. आजम खां भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में उन्हें भी एक सीट छोड़नी पड़ेगी। सूत्रों के अनुसार आजम खां रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं। आजम ने इस बार का विधानसभा चुनाव जेल में रहकर ही जीता है। ऐसे में उनके द्वारा छोड़ी जाने वाली सीट पर भी उपचुनाव कराया जाएगा।