TOP STORIES

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ 542 पन्नों की चार्जशीट


कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट-आधार कार्ड बनाकर भागने में दर्ज मामले में भी पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें फर्जी आधार कार्ड, एयरपोर्ट व होटल के CCTV फुटेज और एयरलाइंस की रिपोर्ट अहम साक्ष्य के तौर पर शामिल किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि यह साक्ष्य इतने मजबूत हैं कि विधायक को सजा दिलवाएंगे। पुलिस अब कोर्ट में 524 पेज की चार्जशीट दाखिल करेगी।

सपा विधायक इरफान सोलंकी फरार होने के दौरान दिल्ली से मुंबई अशरफ अली बनकर भागा था। पहचान छिपाने के लिए इरफान ने अशरफ अली नाम से जाली आधार कार्ड बनवाया था। मामले में पुलिस ने इरफान सोलंकी समेत 8 लोगों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की थी।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही ग्वालटोली पुलिस ने इरफान सोलंकी, सपा नेत्री नूरी शौकत, अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, इशरत, उम्मार इलाही उर्फ अली, इरफान के साले अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी और ड्राइवर अली के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है।इरफान पर आरोप है कि उन्होंने जाली आधार कार्ड बनवाकर हवाई यात्रा की। पुलिस ने जांच के दौरान जाली आधार कार्ड बरामद कर लिया है। इरफान का जाली आधार कार्ड बनवाने और फरार करवाने में मददगार सपा नेत्री नूरी शौकत, इनका भाई अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, इशरत, उम्मार इलाही उर्फ अली, अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी और अली के खिलाफ 542 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। इसमें इरफान समेत अन्य आरोपियों का पूरा कच्चा चिट्‌ठा लिखा है, जो उन्हें सजा तक पहुंचाएगा। पुलिस अफसरों का एक पैनल चार्जशीट की जांच कर रहा है।