नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक तेजी के साथ खुले हैं। सेंसेक्स 180.61 अंकों या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,786.83 अंकों पर और निफ्टी 44.70 अंकों या 0.23 अंकों की तेजी के साथ 17,552.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई पर 9:36 बजे तक 1357 शेयर तेजी के साथ और 472 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आज आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, इन्फ्रा और एनर्जी इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में डिवीज लैब्स, अदाणी पोर्ट, डॉक्टर रेड्डी लैब्स, बजाज फिनसर्व, यूपीएल, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, इन्फोसिस, सन फार्मा, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, ग्रासिम, एसबीआई, एचयूएल, कोल इंडिया, एचसीएल और टीसीएस में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
हिंडाल्को, ओएनजीसी, एमएंडएम, आयशर मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, अदाणी एटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, टाइटन और आईटीसी के शेयर में नुकसान हुआ है।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजार टोक्यो और जकार्ता को छोड़कर लगभग सभी बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक दबाव हांगकांग और चीन के बाजारों में देखा जा रहा है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.67 डॉलर या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 82.90 डॉलर पर है।
रुपये 9 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखने को मिली है और यह 9 पैसे गिरकर 82.73 पर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.67 के स्तर पर खुला, जिसके तुरंत बाद गिरकर 82.73 पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया 82.64 के स्तर पर बंद हुआ था।