Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सब्सक्रिप्शन के लिए खुला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, नए निवेशकों को मिल रही छूट


नई दिल्ली, । सरकार आज सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की अगली किस्त जारी कर रही है। आरबीआई ने जानकारी दी थी कि कि चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना की पहली किस्त 20 जून से ओपन हो रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5,091 प्रति ग्राम सोना तय किया गया है। इसमें इंवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों को कुछ छूट भी दी जा रही है।

चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या एसजीबी योजना की पहली किश्त के लिए आज सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया गया है। इसका इश्यू प्राइस 5,091 प्रति ग्राम सोने पर तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2022-23 (सीरीज-I) 24 जून 2022 तक खुला रहेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। ऐसे निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 5,041 रुपये प्रति ग्राम रहेगा। बता दें कि वायदा बाजार में सोना 50,866 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था।