नई दिल्ली, उड़ीशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पीएम मोदी भी दुर्घटना स्थल पहुंच गए हैं। इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी रेल दुर्घटना पर शोक जताते हुए इसे हृदय विदारक बताया है। वरुण ने इसी के साथ अपने साथी सांसदों से एक बड़ी अपील भी की है।
रेल हादसे के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पीएम मोदी ओडिशा पहुंच गए हैं। पीएम मोदी बालेश्वर स्थित जिला मुख्य अस्पताल में रेल दुर्घटना के घायलों व उनके स्वजनों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद अस्पताल परिसर में ही 4.30 बजे दुर्घटना के संबंध में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में बीती रात तीन ट्रेन के टकराने से भीषण हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम सात बजे के करीब हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 280 लोगों की मौत हो गई है।