News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Mainpuri By Election :शिवपाल सिंह बोले- जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने, उसको हम सीचेंगे खून पसीने से


लखनऊ, : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha By Election 2022) पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में अब परिवार एक हो गया है।

इटावा के सैफई में गुरुवार को मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव पर जाकर अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने भेंट की। करीब 45 मिनट की इस भेंट के बाद समीकरण ही बदल गए और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने डिंपल यादव को अपना समर्थन देने की घोषणा का दी।

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का पूरा समर्थन मिल गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की तरफ से डिंपल यादव को समर्थन का एलान किया गया है।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के इटावा के सैफई के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने मुलाकात की। इस दौरान पीएसपीएल के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव भी मौजूद थे।

आदित्य यादव ने इस बैठक के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के सभी कार्यकर्ता से बड़ी अपील की। उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि आज नेताजी हम सबके साथ नहीं हैं। मैनपुरी लोकसभा का चुनाव बहुत भावुक क्षण है। हमारी पार्टी ने उपचुनाव में डिम्पल यादव के समर्थन का निर्णय लिया है।

आदित्य यादव ने बताया कि शिवपाल यादव ने कहा है कि डिंपल यादव को भारी मतों से जिताना है। उन्होंने इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करके डिंपल यादव को भारी बहुमत से जिताने की अपील करें। डिंपल यादव को मैनपुरी से रिकार्ड मत से जीत दिलाकर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सच्ची श्रृद्धांजलि देनी है।