वाराणसी

समग्र विकास का प्लान तैयार करें ग्राम प्रधान-पूनम मौर्य


गांव-मुहल्लों के समग्र विकास की नयी परिकल्पना पर आयोजित संगोष्ठी सम्पन्न
वाराणसी  ।रोहनिया क्षेत्र के अमरा ग्राम (शांति नगर) में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने कहा कि ग्राम प्रधान विकास का समग्र प्लान तैयार करे इसके लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक बुलाये। गांव में कौन से कार्य प्राथमिक आधार पर जरूरी है इसके लिए गांव के बुजुर्गो से भी सलाह ले। ग्राम प्रधान अपने अधिकार को जाने। क्या क्या योजनाएं पंचायती राज व्यवस्था में चल रही है,योजनाओं की जानकारी के साथ प्लान तैयार करें।
बड़े कार्य की रूपरेखा विधायक निधि या जिला पंचायत से करवा सकते है। प्रधानमंत्री आवास योजना, बुजुर्गो , विधवाओं , अशक्तो को पेशन, नाली, खडंजा, सड़क, तालाब, स्वक्षता,आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायती भवन, शोचालय , स्ट्रीट लाइट आदि निर्माण कार्य कराए जा सकते है। सरकार की तरफ से ऐसे 20 विभाग है जोगांव के विकास की रूपरेखा तैयार करते हैं ऐसे विभागों के बारे में ग्राम प्रधान जाने अफसरों से बात करें उनसे योजनाओं की जानकारी लें और अपने गांव में विकास योजनाओं को लागू करें ।

संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला मीडिया सह -प्रभारी अरविंद मिश्रा ने कहा बहुत से गांव ऐसे हैं जो मॉडल के रूप में बन चुके हैं लघु सिंचाई विभाग की ओर से आप गांव में स्प्रिंकलर पद्धति से गांव में सिंचाई का प्रबंध भी करा सकते हैं जिला पंचायत तमाम विभागों के जरिए गांव में विकास कार्य कर सकते हैं इसके लिए धन की कमी सरकार की ओर से नहीं है।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गांव के आसपास भी चौमुखी विकास हो रहा है । सड़क के बन रही हैं ।तमाम उद्योग धंधे कृषि क्षेत्र से जोड़ करके लगाए जा रहे हैं। राजा तालाब में परसेबल का कार्गो के जरिए सभी और फल, यहां के आम मिर्चा अमरूद समेत तमाम फूलों की सप्लाई खाड़ी देशों तक हो रही है । ऐसे में गांव का चौमुखी विकास हो सकता है। संगोष्ठी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को माल्यार्पण एवम अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी एवं अभिनंदन समारोह का संचालन सुरेंद्र सिंह एवं अध्यक्षता क्षमा शंकर चौबे ने किया धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश द्विवेदी ने किया ।उपस्थित प्रमुख लोंगो में सर्वश्री कुंवर वीरेंद्र(पूर्व जिला पंचायत सदस्य) महेश प्रजापति (ग्राम प्रधान),जीबी सिंह,दिनेश उपाध्याय, मनोज सिंह,गायत्री चौबे,राजीव सिंह,रामप्रकाश ,सदानन्द पांडेय,रजनीश सिंह,दीनदयाल यादव,चन्द्रबली पटेल ,केएन सिंह ,रत्नाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।