- पूर्वी लद्दाख में पिछले साल भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जबकि चीन ने अब तक आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है. अब इस झड़प को लगभग 1 साल होने को आया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए पीएम पर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने ट्वीट में एक जैपनीज फिलॉस्पर Miyamoto Musashi के एक लाइन को कोट करते हुए कहा, ‘समझ मजबूत हो लेकिन नजरिया कमजोर हो यह सही नहीं. रणनीति ऐसी बनाएं कि दूर की चीज भी आपको पास लगे. यानी कि नामुमकिन काम भी मुमकिन लगे. अगर कोई चीज नजदीक भी तो उसे दूरगामी नजरिये से देखें. दीर्घकाल तक होने वाले प्रभावों पर जरूर गौर करें. ‘
लगातार पीएम पर हमलावर रही है कांग्रेस
मालूम हो कि राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से लगातार पीएम पर हमलावर रहे हैं. कभी वैक्सीन की कमी लेकर तो कभी अस्पताल की बदहाली पर राहुल केंद्र और मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहें. बीते बुधवार को ही राहुल ने अपने एक ट्वीट के जरिए लोगों से मुफ्त वैक्सीन के लिए आवाज उठाने की अपील करते हुए कहा था , ‘कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा कवच सिर्फ वैक्सीन है. देश के जन-जन तक मुफ़्त टीकाकरण पहुँचाने के लिए आप भी आवाज़ उठाइये- केंद्र सरकार को जगाइये!
जीरो वैक्सीन पॉलिसी भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है
वहीं उससे पहले .सोमवार को ही राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार की जीरो वैक्सीन पॉलिसी भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है. साथ ही पीएम के मास्क कार्यक्रम मन की बात के शुरू होने से पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय. महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं.