नई दिल्लीः अगर आपका बैंक का कोई काम अधूरा है तो ज्यादा ना लेटलतीफी ना करें और जल्द भुगता लें। अभी आगे इस महीने में रविवार से अलग 6 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, जिससे काम में बाधा आ सकती है। दरअसल बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों से जुड़ी संस्था, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।
हड़ताल का आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ करने का काम किया है। इस तरह देखा जाए तो बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे, क्योंकि 14 मार्च को दूसरा शनिवार अगले दिन रविवार का अवकाश है। वहीं, सरकार की इस घोषणा का बैंक कर्मचारी व अधिकारी विरोध करेंगे।
सरकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाएं दो दिन बंद रहेंगे। शाखा बंद रहने से करोड़ों रुपये के चेक क्लियरेंस के इंतजार में फंस जायेंगे। पर लोगों के पास विकल्प के तौर पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवा मौजूद रहेगी। मार्च माह की शुरुआत के साथ ही नए वित्त वर्ष 2021-22 शुरू हो चुकी है।
ऐसे में छुट्टियों के कारण बैंक शाखाएं भले ही बंद रहें, लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने कई काम निपटाने में सक्षम हैं। आरबीआई का कहना है कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर तैयार करें।
– 13 मार्च दूसरा शनिवार की छुट्टी।
– 14 मार्च रविवार का अवकाश।
– 15 मार्च सोमवार, बैंक हड़ताल।
– 16 मार्च मंगलवार, बैंक हड़ताल।
– 22 मार्च 2021: बिहार दिवस की छुट्टी।
– 29 और 30 मार्च 2021: होली की छुट्टी रहेगी।