Latest News नयी दिल्ली

Zomato मामले में डिलीवरी ब्वॉय का दावा- मैं अंगूठी नहीं पहनता, हितेशा की गलती से कटी नाक


बेंगलुरु. ऑनलाइन खाना डिलिवर करने वाली कंपनी ‘जोमैटो’ (Zomato) के एक कर्मी द्वारा हमला करने के मामले में एक और दावा सामने आया है. कर्नाटक के बेंगलुरू की मॉडल और मेकअप कलाकार हितेशा चंद्रानी ने दावा किया था कि ऑनलाइन डिलिवरी ब्वॉय ने कथित रुप से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने देर से खाना लाने पर उसकी शिकायत कर दी थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट के अनुसार जोमैटो की ओर से डिलीवरी करने वाले युवक ने दावा किया है कि महिला ने उसे चप्पल मारी और गालियां दीं. युवक ने दावा किया कि महिला की खुद की गलती से उसकी नाक पर चोट लगी.

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी कामराज ने कहा – ‘मैंने उन्हें खाना सौंप दिया और मैं पेमेंट के लिए खड़ा था. मैंने माफी भी मांगी क्योंकि ट्रैफिक और खराब सड़कों के कारण डिलीवरी में देरी हो गई थी.’ कामराज ने कहा कि महिला ने खाने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया. कामराज का दावा है कि उसे ज़ोमैटो अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने महिला के अनुरोध के आधार पर खाने का ऑर्डर रद्द कर दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद कामराज ने महिला से खाना वापस करने को कहा जो उसने इनकार कर दिया. कामराज ने दावा किया कि वह बिना खाने के भी वहां से जा रहा था तभी हितेशा ने हिन्दी में गालियां दी और मार पीट शुरू कर दी.

मैं अंगूठी नहीं पहनता- कामराजकामराज ने कहा कि इस दौरान वह मेरा हाथ हटाने की कोशिश कर रही थी. और तभी नाक पर उसकी ही अंगूठी लग गई और खून बहने लगे. जो भी हितेशा का चेहरा देखेगा वह समझ जाएगा कि ऐसा घाव मुक्के से नहीं बन सकता. और मैं अंगूठियां भी नहीं पहनता.

इससे पहले हितेशा चंद्रानी ने ट्विटर पर घटना के बारे में बताया और नगर पुलिस को ट्वीट टैग किया. पुलिस ने उनसे इलाके का ब्यौरा देने को कहा ताकि उनकी मदद की जा सके. मॉडल ने कहा था कि मंगलवार को खाने का ऑर्डर दिया था जो देरी से आया तो उन्होंने ‘जोमैटो’ के ग्राहक सेवा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वे खाना निशुल्क दें या खाने का ऑर्डर रद्द करें.