पटना

समस्तीपुर: प्रभारी मंत्री ने की पीएम आवास योजना औए सीएम वासस्थल क्रय सहायता योजना की समीक्षा


समस्तीपुर (आससे) बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री-सह-समस्तीपुर जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्तीपुर जिला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वासस्थल क्रय सहायता योजना एवं जीविका योजना की समीक्षा की।

समीक्षा की चर्चा करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि समस्तीपुर जिला में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक कुल 2 लाख 28 हजार 732 आवास की स्वीकृति दी गयी थी जिसमें से अबतक लगभग 1 लाख 21 हजार आवास पूर्ण हुए हैं, पूर्णता का प्रतिशत लगभग 65 प्रतिशत है। प्रखण्डवार पूर्णता प्रतिशत का जिक्र करते हुए विभागीय मंत्री ने बताया कि रोसड़ा प्रखण्ड में 75 प्रतिशत, दलसिंहसराय प्रखण्ड में लगभग 74 प्रतिशत, पटोरी एवं पूसा प्रखण्ड में 70 प्रतिशत, ताजपुर प्रखण्ड में 69 प्रतिशत, समस्तीपुर, वारिसनगर एवं विद्यापतिनगर प्रखण्ड में लगभग 68 प्रतिशत आवास पूर्ण हुए हैं। कम पूर्णता वाले प्रखण्डों में मोरवा में 56 प्रतिशत एवं उजियापुर में 60 प्रतिशत आवास पूर्ण हुए हैं।

इन्दिरा आवास योजना के बारे में ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि समस्तीपुर जिला में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 के बीच कुल 51 हजार 422 आवासों की स्वीकृति दी गयी थी जिसमें से 33 हजार 26 आवास पूर्ण हुए हैं जबकि 18 हजार 396 आवास अपूर्ण हैं, पूर्णता का प्रतिशत लगभग 64 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चर्चा करते हुए मंत्री श्री कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिला में इस योजना के तहत 1 हजार लाभुकों को चिन्हित् किया गया था जिसमें से 443 लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि दी जा चुकी है एवं 37 आवास पूर्ण हुए हैं। मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत कुल 940 लाभुकों को चिन्हित् किया गया है जिसमें से 74 लाभुकों को सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।

विभागीय मंत्री ने बताया कि समस्तीपुर जिला में लंबित इंदिरा आवासों को चिन्हित् कर विशेष अभियान चलाकर अबिलम्ब पूर्ण कराने का सख्त निदेश दिया गया है, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना में भी विशेष अभियान चलाकर योजना में प्रगति लाने का सख्त निदेश दिया गया है।

बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक राज्य में कुल 32 लाख 60 हजार 978 आवास का लक्ष्य मिला था जिसमें से अबतक 19 लाख 60 हजार से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं, पूर्णत्ता का प्रतिशत लगभग 60 प्रतिशत है। मंत्री श्री कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सभी आवश्यरक सावधानियाँ बरतते हुए आवास योजना में प्रगति लाने का निदेश दिया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिले।

समस्तीपुर जिला में जीविका योजना की भी समीक्षा की गयी। जीविका के बारे में मंत्री श्री कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिला में अबतक कुल 46 हजार 282 स्वयं सहायता समूह गठित किये गये है जिसमें से 34 हजार 821 समूहों को बैंक ऋण की राशि प्राप्त हो चुकी है, जीविका दीदियों द्वारा 213 ग्राहक सेवा केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जीविका दीदियों द्वारा जिला में विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7 लाख मास्क का निर्माण किया गया था जिससे लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपये का व्यवसाय हुआ जिसमें लगभग 35 लाख रूपये की आमदनी हुई।

वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 लाख से अधिक मास्क उपलब्ध कराने का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसमें से अबतक 4 लाख मास्क का निर्माण 33 मास्क निर्माण केन्द्रों पर 739 जीविका दीदियों द्वारा किया जा चुका है। समस्तीपुर जिला में मधुउत्पादन, कृषि, पौधारोपण, स्वास्थ्य एवं पोषण आदि कार्यों में जीविका दीदियों काम कर रही है। विभागीय मंत्री ने बताया कि सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 4 हजार 549 लाभार्थियों को जोड़ा गया है जिसमें से 3 हजार 564 परिवारों को स्वरोजगार के लिए सहयोग प्रदान किया जा चुका है।