News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की हालत नाजुक,


  • समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आजम खान तेजी से ठीक हो रहे थे लेकिन बीते दिनों उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही उनका और उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम का लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

खबरों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान आईसीयू में तीन से पांच लीटर ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी मिली थी।

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस नामक रोग की शिकायत पिछले दिनों मिली थी। साथ ही लंग्स में कैविटी भी पाई गई थी, जिसके चलते आजम खान की बॉडी में ऑक्सीजन सपोर्ट को 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर किया गया था। लेकिन तबीयत क्रिटिकल होने के चलते उन्हें एक बार फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, ताकि और अच्छे से उनका इलाज किया जा सके।