प्रयागराज, । प्रयागराज सिटी से सटे कौशांबी में पिपरी क्षेत्र के शाहपुर पेरवा गांव में सरकारी नौकरी वाली दुल्हन को लेकर शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में दोनों तरफ से सात लोग घायल हुए। दोनों की तहरीर पर पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर घायलों को डाक्टरी के लिए चायल सीएचसी भेज दिया। वहां एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अब पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है।
एक ही युवती से दो लोगों ने किया कोर्ट मैरिज का दावा
पिपरी में शाहपुर पेरवा गांव निवासी कृष्णा पाल पुत्र मसुरिया दीन पाल महाराष्ट्र के पूना शहर में रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके मुताबिक पिपरी में ही दरियापुर गांव निवासी उनकी साली रेलवे विभाग में चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी है। उनके साथ कृष्णा पाल कोर्ट मैरिज कर चुके हैं।
इधर कुछ दिनों से उनके बीच रिश्ते में मन मुटाव हो गया है। आरोप है कि उनके गांव का ही एक युवक भी कोर्ट मैरिज करने का दावा कर रहा है। शनिवार को बहू भोज का आयोजन भी तय किया जा चुका है। शुक्रवार को रामायण पाठ कराने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों से कहासुनी और फिर गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग लाठी डंडे लेकर आ गए।
लोगों ने बीच-बचाव किया वरना और होता खून-खराबा
जमकर चले खूनी संघर्ष में कृष्णा पाल समेत भाई कनक भवन, कृष्णा पाल, हरिकृष्ण पाल, चंद्रीभवन व दूसरे पक्ष से लालचंद्र पाल, ज्ञान चंद्रपाल आदि समेत सात लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया तो दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायलों को डाक्टरी के लिए चायल सीएचसी भेज दिया है ।