News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

“सरकार की नीति पैरालाइज्ड है”, कोविड वैक्सीन की कमी पर बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी


  1. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच वैक्सीन पर विपक्ष और राज्यों की राजनीति तेज़ हो गई है. महाराष्ट्र, झारखंड समेत कई राज्यों ने पहले ही वैक्सीन की कमी की बात कह दी है. इस बीच प्रधानमंत्री ने एक मई से 18 साल के उपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के अनुमति दे दी. अब इसी मसले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, ” सरकार की पॉलिसी पैरलाइजड है. इस पॉलिसी के साथ वायरस पर जीत सुनिश्चित नहीं हो सकती. सरकार को इस बात को स्वीकार्य लेना चाहिए. उन्हें नकली बनने की जगह हालात का सामना करना पड़ेगा.

राहुल ने इस ट्वीट के साथ ही एक खबर भी शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि वैक्सीन की कमी के कारण देश भर में कई टीकाकरण केंद्र सूखे चल रहे हैं, और प्रत्येक वयस्क भारतीय के लिए टीकाकरण के बावजूद, केंद्र ने अभी तक दो भारतीय वैक्सीन निर्माताओं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक को औक वैक्सीन को बनाने के आदेश नहीं दिए हैं.