Latest News बिजनेस

सस्ता हुआ सोना, जानें अपने शहर का ताजा भाव


Gold Prices Today: सोने की कीमतों (Gold Price) में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है. मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने (Gold) का वायदा भाव 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 44,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बंद हुआ. वहीं चांदी (Silver prices) वायदा 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 67,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

बता दें इस साल सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. भारत में सोने की कीमतें पिछले साल अगस्त के उच्चतम स्तर से तुलना करें तो अब तक सोने की कीमतों में 11,500 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल अगस्त में सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था. तब से अब तक इसमें करीब 22 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है.