पटना

साइकिल सवार छात्रा को बचाने में पल्टी गाड़ी, आठ लोग घायल


अरवल। सोमवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 रशिदपुर गांव के समीप सासाराम से पटना जा रही एक विंगर गाड़ी साइकिल सवार छात्रा को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिसमें सवार आठ लोग जख्मी हो गए। इस विंगर गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे। सभी छह घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है और इस स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस घटना में गीता देवी, सावित्री देवी उचितपुर सासाराम के निवासी है। रामसागर सिंह, राजू कुमार, कराकट के निवासी है। वहीं धानंजय कुमार व सुरभि कुमारी रोहतास के कोचस और बिक्रमगंज के रहने वाले हैं। साइकिल सवार छात्र पूजा कुमारी और अंचल कुमारी दोनों को भी हल्की चोटें आई है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।