News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

साइक्लोन गुलाब के बाद अब साइक्लोन शाहीन एक्टिव, दिखेगा असर


  1. Cyclone Shaheen: साइक्लोन गुलाब के कारण बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब अरब सागर के गुजरात तट तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटे में ये एक नया डिप्रेशन तब्दील होकर साइक्लोन शाहीन नाम का चक्रवात बन जाएगा. जिसके बाद अरब सागर के तटों पर मौसमी गतिविधियां तेज हो जाएंगी.

गुजरात मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिन 60 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. जामनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और कच्छ के अलावा महाराष्ट्र और कोंकण के कई हिस्सो में भारी बारिश का अनुमान है.

अलर्ट पर प्रशासन

तूफान के पूर्वानुमान के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. इसके अलावा गुजरात के 17 जिलों में एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि फिलहाल मछुआरों को समुद्री तटों पर अगले तीन से चार दिनों तक ना जाने की सलाह दी गई है.