Latest News खेल

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान,


नई दिल्ली, । India Tour of South Africa: भारतीय टीम को गुरुवार 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां तीनों प्रारूप की सीरीज दोनों देशों के बीच खेली जाएगी। इसी सीरीज के पहले मैच के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम का चयन होना है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर में जैसे ही पहला टेस्ट मैच समाप्त होगा तो उसके बाद साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे। इस तरह चयनकर्ताओं की समिति की निगाहें घरेलू स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक होंगी, क्योंकि इस समय कई प्रकार की क्रिकेट खेली जा रही होगी, जहां से खिलाड़ियों को चुना जाएगा।