Latest News खेल

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड का सफाया कर दिया है। 3-0 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से फतेह हासिल की है। इसके बाद अब टीम इंडिया का नया मिशन साउथ अफ्रीका का दौरा है, जिसे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण करीब दस दिन आगे खिसका दिया गया है। भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज जनवरी में खेली जाएगी। इसी दौरे के लिए आज टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए आज यानी मंगलवार 7 दिसंबर को टीम की घोषणा हो सकती है। इसी के साथ ये भी पता चल जाएगा कि क्या विराट कोहली भारत की वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे या फिर रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा, जो कि इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमित कप्तान बन चुके हैं। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि हो जाएगी कि टेस्ट क्रिकेट में नया उपकप्तान कौन होगा। अगर अजिंक्य रहाणे फिट हैं तो वे उपकप्तान बने रहेंगे।