Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सागर धनखड़ हत्याकांड: चार्जशीट लेकर रोहिणी कोर्ट के लिए निकले क्राइम ब्रांच के अधिकारी


  • नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान और उसके साथियों के खिलाफ आज सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी शकरपुर क्राइम ब्रांच से रोहिणी कोर्ट के लिए रवाना हुए।

3 महीने की पुलिस तफ्तीश में यह मामला वर्चस्व की लड़ाई और संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ मिला। पुलिस हत्या, हत्या की कोशिश, जानलेवा हमला कर चोट पहुंचाना, अपहरण, दंगा फैलाना, आपराधिक साजिश, आर्म्स एक्ट समेत आईपीसी की 18 संगीन धाराओं में चार्जशीट दर्ज करेगी।

ये सबूत भी चार्जशीट में शामिल
वहीं मारपीट की घटना जिस मोबाइल फोन में कैद हुई उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद लोगों के बयान भी चार्जशीट में शामिल किए गए हैं।

बता दें कि 4-5 मई की रात पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के वक्त सुशील ने गैंगस्टर काला जेठेड़ी के भांजे संदीप महाल की पिटाई कर दी थी। उसके बाद से काला जठेड़ी सुशील से बदला लेना चाहता था। हालांकि उसका मकसद पूरा नहीं हुआ और वह पकड़ा गया।