- नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो (saira banu) को पिछले दिनों उनके परिजनों ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया है। सांस की समस्या होने की वजह से एक्ट्रेस को कल आईसीयू में शिफ्त किया गया था। इस खबर के सामने आते ही सायरा के फैंस बेहद परेशान नजर आ रहे हैं और उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं। वहीं अब जो खबर सामने आई है उसे सुनकर सायरा के चाहने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, सायरा बानो के सेहत में पहले से ज्यादा सुधार है और आज उन्हें आईसीयू से बाहर नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। डॉक्टर का कहना है कि अभिनेत्री का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है। इस वजह से उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगा। हालांकि, अभी उनकी सेहत पहले से बेहतर है। बता दें कि 76 की हो चुकीं सायरा बानो दिलीप कुमार के गुजर जाने के बाद बुरी तरह से टूट चुकी हैं। दोनों पिछले 54 सालों से साथ थे। बता दें कि दिलीप कुमार की मौत 7 जुलाई को हुई थी।