Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

‘साढ़े 4 साल में केवल हमारे काम का फीता काटा, BJP का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन दिखावा’


  • लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि देश में जब 2.5 करोड़ प्रतिदिन वैक्सीन (Vaccine) लगाने के क्षमता है तो रोज़ लगती क्यों नहीं? इस दशहरा (Dussehra) तक रावण के साथ कोरोना (COVID-19) को जलाकर खत्म करने की योजना पर काम करना चाहिए. बीजेपी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी पिछड़ों की दुश्मन है.

उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज मेट्रो के प्रोटोटाइप का उद्घाटन किया गया. सरकार केवल हमारे कामों का ही शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है. कानपुर मेट्रो को हमारी सरकार में शिलान्यास हुआ था लेकिन हमें काम नहीं करने दिया गया. लखनऊ मेट्रो को भी आगे नहीं बढ़ाया गया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में दरार आ गई, ये एक्सप्रेसवे कभी भाजपा का नहीं था. साढ़े चार साल की सरकार में केवल हमारे काम का फीता काटा है.