News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सिख समुदाय ने PM मोदी का जताया आभार, गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप लाने के लिए दिया धन्यवाद


  • भोपाल, । भोपाल में सिख समुदाय के सदस्यों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद दिया। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से गुरु ग्रंथ साहिब के तीन पावन स्वरूपों को वापस लाने के लिए आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने युद्धग्रस्त देश से सिख और हिंदू परिवारों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार को भी धन्यवाद दिया।

भोपाल के अरेरा कालोनी में गुरुद्वारा सिंह सभा के एक सदस्य ने एएनआइ से बात करते हुए कहा, ‘पूरे सिख समुदाय ने सिख और हिंदू परिवारों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान में फंसे शेष सिख और हिंदू परिवारों की सुरक्षित वापसी के लिए जम्मू, कानपुर, शिमला और अमृतसर के गुरुद्वारों में भी शुकराना की अरदास का आयोजन किया गया।