News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आए ये आठ सस्पेक्ट, कई राज्यों की पुलिस को तलाश


नई दिल्ली, । पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में आठ सस्पेक्ट के नाम सामने आए हैं। पंजाब सहित कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। इस मामले में तिहाड़ में बंद लारेंस को रिमांड पर लेकर स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। दरअसल, पुलिस को शक है कि लारेंस के बदमाशों ने ही मूसेवाला की हत्या की है। लारेंस को दूसरी बार पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है।

सस्पेक्ट के नाम

मनप्रीत सिंह मन्नू

जगरूप सिंह रूपा

हरकमल उर्फ रानू

प्रियावार्ट उर्फ फौजी

मनजीत उर्फ भोलू

सौरव उर्फ महाकाल

संतोष जाधव

सुभाष भनूदा

बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को बदमाशों ने मनसा जिले में अंजाम दिया था। सीआइए स्टाफ पुलिस ने रविवार रात हरियाणा के फतेहाबाद से एक और गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया गैंगस्टर विश्नोई ग्रुप से संबंधित देवेंद्र उर्फ काला काला बताया जा रहा है। इससे पहले सीआइए स्टाफ पुलिस ने 5 दिन पहले फतेहाबाद से ही बिश्नोई गैंग के गुर्गे पवन बिश्नोई और नसीब खान को गिरफ्तार किया था।

तिहाड़ में बढ़ रही है गैंगवार की आशंका

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तिहाड़ में गैंगवार होने की आशंका बढ़ गई है। हत्याकांड में शामिल गिरोह को उसके प्रतिद्वंद्वी गिरोह से बदला लेने की धमकी मिल रही है।

जानिये- अहम बातें

  • बता दें कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
  • हत्या के कुछ घंटे बाद ही इसकी जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है गोल्डी बराड़, जो फिलहाल कनाडा में है।
  • लॉरेस बिश्‍नोई की मानें तो गोल्‍डी बराड़ को पता लगा था कि सिद्धू मूसे वाला उसके मैनेजर की मदद कर रहा था जिसके लिंक पिछले वर्ष अगस्‍त में हुई अकाली दल नेता विकी मिड्डूखेड़ा की हत्‍या से थे।