Latest News करियर राष्ट्रीय

सीआईएससीई ने प्री बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूलों को दिए जरूरी निर्देश,करें चेक


नई दिल्ली, । ICSE, ISC Semester 2 Exams 2022: सीआईएससीई ने 10वीं, 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूलों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, (Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) ने कहा है कि स्कूल कक्षा 10 और 12 के लिए प्री बोर्ड तभी आयोजित करेंगे, जब पाठ्यक्रम पूरा किया गया हो, और रिवाइज्ड किया जा चुका हो। सीआईएससीई ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि “स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे आईसीएसई और आईएससी उम्मीदवारों के लिए ‘प्री-बोर्ड परीक्षा’ आयोजित न करें, जब तक कि पाठ्यक्रम को पूरी तरह से कवर और रिवाइज्ड नहीं किया गया हो। वहीं अगर पाठ्यक्रम अधूरा है, तो काउंसिल ने स्कूलों से प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं। ‘प्री-बोर्ड’ परीक्षाएं मार्च के अंत और अप्रैल के बीच आयोजित की जानी चाहिए।

इसके साथ ही CISCE ने ISC कक्षा 12 और ISCE कक्षा 10 के लिए सेमेस्टर 2 परीक्षाओं के संबंध में जारी सूचना में कहा था कि यह परीक्षाएं अप्रैल के अंत में आयोजित की जाएंगी। आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी नोटिस के अनुसार, ISC और ICSE सेमेस्टर 2 परीक्षाओं के लिए एक आधिकारिक टाइम-टेबल जल्द ही घोषित की जाएगी। बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण पढ़ाई को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए, CISCE ने छात्रों पर बोझ कम करने के लिए विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम को कम कर दिया था। बता दें कि ICSE, ISC सेमेस्टर 1 बोर्ड परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा के परिणाम 7 फरवरी, 2022 को घोषित किए गए थे।