Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

सीएम योगी ने लखनऊ में DRDO के कोव‍िड अस्‍पताल का क‍िया उद्घाटन, 250 बेड शुरू


  • लखनऊ, : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंगलवार को डीआरडीओ द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘DRDO और आर्मी की तरफ से यह अस्पताल शुरू हो रहा है। पहले चरण में 250 बेड शुरू हो रहे हैं, जिसमें 150 बेड आईसीयू के होंगे और 100 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन वाले होंगे।’