Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीएम हिमंता ने आचार संहिता का किया उल्लघंन,


  • गुवाहाटी। असम में 5 निर्वाचन क्षेत्रों का उपचुनाव (Assam By-elections) 30 अक्टूबर, 2021 को होगा और दूसरी बार, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन उम्मीदवार सुशांत बोरगोहेन (Sushant Borgohain) के लिए थौरा विधानसभा क्षेत्र व विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित पांच चुनाव प्रचार बैठकों में प्रचार किया।

मुख्यमंत्री हिमंता (CM Himanta Biswa Sarma) ने थौरा विधानसभा क्षेत्र के तेंगापानी हाई स्कूल प्ले ग्राउंड, गोहेनबरी टी एस्टेट, निताईपुखुरी, महारानी लखीमी पाथर और पलेंगी हाई स्कूल प्लेग्राउंड में सभाओं को संबोधित किया है। हिमंता (CM Himanta) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ” जोनाई के विधायक भुबन पेगू और मिसिंग ऑटोनॉमस काउंसिल के प्रमुख परमानंद सारंगिया ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा “।सीएम सरमा (CM Himanta) ने घोषणा की है कि BJP के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार 1 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि थौरा के BPL परिवारों (BPL families) को ओरुनोदोई योजना के तहत कवर किया जाएगा।