Latest News करियर राष्ट्रीय

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून आंसर-की रिलीज, 25 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति


नई दिल्ली, । CSIR UGC NET Answer Key 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (National Testing Agency, NTA) ने ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/ पर रिलीज की है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET 2021) में शामिल हुए थे, वे उनके आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। एनटीए ने आंसर-की के साथ- साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि अगर उनको लगता है कि उनके आंसर की सही जांच नहीं हुई है तो वे इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों के पास 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2022 तक का मौका दिया है। उम्मीदवार इस तिथि की रात 9 बजे तक ऑब्जेक्शन उठा सकते है। वहीं आंसर-की को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही, उन्हें अपनी आपत्ति साबित करने वाले वैध दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा।

CSIR UGC NET Answer Key 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, Joint CSIR UGC NET 2021 exam परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन लिंक प्रदर्शन पर क्लिक करें। इसके बाद, एक नया लॉगिन पेज खुलेगा अब अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें और लॉग इन करें। इसके बाद सीएसआईआर नेट उत्तर कुंजी 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।