Latest News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसईकी १०वीं, १२वीं की बोर्ड परीक्षाएं ४ मई से



 समय-सारिणी जारी

नयी दिल्ली (आससे)। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस साल 10वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 7 जून तक चलेंगी। वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 11 जून तक चलेंगी। कोरोना महामारी की वजह से इस साल परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिक्षाओं की समय-सारिणी जारी की।  परीक्षा की तारीखों के साथ इस बार परीक्षा के समय की घोषणा भी की गई है। 10वीं कक्षा के अधिकतर विषयों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे समाप्त होगी। 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेंगी। परीक्षाओं की तारीख सीबीएसई की बेवसाइट पर उपलब्ध है। छात्रों को उत्तर पुस्तिका 10 बजे से 10.15 बजे के बीच दी जायेगी। प्रश्न पत्र पढऩे के लिए अगले 15 मिनट का समय दिया जायेगा। परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने कोशिश की है कि परिक्षाओं के बीच में छात्रों को तैयारी का समय भी मिले। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल 10वीं और 12वीं के छात्र कई महीनों तक स्कूल नहीं जा पाये थे। कुछ राज्यों ने इसी साल जनवरी से छात्रों को स्कूल जा कर क्लास करने की इजाजत दी थी। स्कूलों और छात्रों को कोविड-19 के जरूरी दिशा निर्देशों के पालन करने को भी कहा गया है।