Latest News नयी दिल्ली

सीबीएसई ने संबद्धता आवेदन पत्र जमा करने की तारीख आगे बढ़ाई,


  •  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संबद्धता के लिए स्कूलों द्वारा आवेदन जमा करने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। अब स्कूल संबद्धता के लिए आवेदन पत्र 30 जून तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई लेट फीस भी नहीं देनी होगी। सीबीएसई बोर्ड ने केवल संबद्धता के लिए आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया है, बल्कि अपग्रडेशन और एक्सटेंशन के लिए भी समय-सीमा बढ़ा दी है। सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला देश भर में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया है।

सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि फिलहाल COVID-19 स्थिति पर विचार करने और समीक्षा करने के बाद बोर्ड ने नए संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। इसके साथ ही अपग्रडेशन और विस्तार के लिए आवेदन जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने देश भर में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए हालातों को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बोर्ड ने अप्रैल की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षाओं के संबंध में यह फैसला लिया है।