Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसई ने 10वीं,12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम्स के एडमिट कार्ड किए जारी,


  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10, 12 के कंपार्टमेंट एग्जाम्स के लिए प्राइवेट और रेगुलर उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में स्कोर में सुधार के लिए शामिल होंगे उन छात्रों के लिए भी एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी। कक्षा 10 के लिए एग्जाम्स 8 सितंबर और कक्षा 12 के लिए 16 सितंबर को समाप्त होंगे। निजी उम्मीदवार सीधे सीबीएसई की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड

अपने से लेने होंगे।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं 2021 एडमिट कार्ड: ऐसे करें डाउनलोड

-आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – cbse.gov.in ।

-‘नई वेबसाइट’ टैब पर क्लिक करें।

-होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और ‘ई-परीक्षा’ टैब पर क्लिक करें।

-निजी उम्मीदवारों के लिए ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक’ पर क्लिक करें।

-एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।

निजी छात्र अपना प्रवेश पत्र या तो आवेदन संख्या या पिछले वर्ष के रोल नंबर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। नाम, पिता और माता के नाम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।