Latest News उत्तर प्रदेश करियर राष्ट्रीय लखनऊ

सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, ctet.nic.in पर 16 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई


Hero Image
CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन।

 नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 17 सितंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी सीटीईटी दिसंबर 2024 एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

एप्लीकेशन फीस

सीटीईटी एग्जाम में शामिल होने के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। दोनों पेपर्स (प्राइमरी एवं जूनियर) के लिए फॉर्म भरने पर जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 600 रुपये फीस जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।