Latest News पंजाब राष्ट्रीय

सुनील जाखड़ बोले- पंजाब चुनाव में अनुयायियों की वोट बेचने वाले डेरे की दुकान हुई बेनकाब


अमृतसर। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने डेरों पर तंज कसा। सुनील जाखड़ ने कहा कि इस चुनाव में डेरे एक्सपोज हो गए हैं। जिन लोगों ने अपने अनुयायियों के वोट बेचने के लिए या राजनीतिक/फिल्मी फायदे के लिए गुरु के नाम पर डेरा जैसी दुकानें खोली हैं। वे चुनाव के कारण बेनकाब हो गए हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों और बेअदबी को बढ़ावा देने वाले आज राजनीतिक रूप से नष्ट हो गए हैं।

बता दें, इस विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा सहित अन्य डेरों ने कुछ राजनीतिक दलों के पक्ष में फतवा जारी किया था, लेकिन जो चुनाव परिणाम आए उससे डेरों का वोट कहां है इस बारे में कुछ पता नहीं चल रहा।

बता दें, पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को एकतरफा वोट पड़े। आप ने राज्य की 117 सीटों में से 92 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि डेरे का दावा था कि मालवा में उनका प्रभाव है। वहां वह प्रत्याशियों की जीत-हार तय करते हैं।