Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 8 हाईकोर्ट के लिए नए मुख्य न्यायाधीश और 5 के ट्रांसफर की सिफारिश


  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश भर के 13 उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की सिफारिश की है. इनमें से पांच मुख्य न्यायाधीश हैं, जिन्हें अन्य उच्च न्यायालयों से स्थानांतरित किया जाएगा, आठ न्यायाधीश हैं जिन्हें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जाएगा. कॉलेजियम ने पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट में नौ जजों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की थी. उन सिफारिशों को केंद्र सरकार ने एक सप्ताह के भीतर मंजूरी दे दी, जिससे सर्वोच्च न्यायालय की कार्यशक्ति 24 से 33 हो गई.16 सितंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के लिए भेजा इन जज का नाम

1. जस्टिस अकील कुरैशी – त्रिपुरा से राजस्थान

2. जस्टिस इंद्रजीत महंती – राजस्थान से त्रिपुरा तक

3. जस्टिस मोहम्मद रफीक – मध्य प्रदेश से हिमाचल प्रदेश तक

4. न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी – आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक

5. जस्टिस बिस्वनाथ सोमद्दर – मेघालय से सिक्किम तक

विभिन्न उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए भेजा इन न्यायाधीशों का नाम

1. न्यायमूर्ति राजेश बिंदल – इलाहाबाद

2. न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव – कलकत्ता

3. न्यायमूर्ति पीके मिश्रा – आंध्र प्रदेश

4. न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी – कर्नाटक

5. न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा – तेलंगाना

6. न्यायमूर्ति अरविंद कुमार – गुजरात

7. न्यायमूर्ति आर.वी. मलीमठ – मध्य प्रदेश

8. न्यायमूर्ति रंजीत वी मोरे – मेघालय