News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की कई राज्‍यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बदलने की सिफारिश


नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने कुछ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बदलने की सिफारिश की है। इसके तहत कोलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्‍ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है। इसके अलावा दिल्‍ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस विपिन सांघी को उत्‍तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है। बता दें कि दिल्‍ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस डीएन पटेल के सेवानिवृत होने के बाद ये पद खाली पड़ा है। कोलेजियम ने एए सईद को हिमाचल प्रदेश का चीफ जस्टिस, एसएस शिंदे को राजस्‍थान का, रशमिन एम छाया को गुवाहाटी का, और उज्‍जवल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश भी की गई है।

 

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति भी हुई थी। गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुधांशु धूलिया और गुजरात हाईकोर्ट के जज जमशेद बी पारदीवाला को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया था। 5 मई को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दो नए जजों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी, जिस पर राष्ट्रपति ने अंतिम मुहर लगाई थी।