नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को विकास दुबे मुठभेड़ मामले (Vikas Dubey Encounter Case) में आयोग की ओर से सौंपी गई सिफारिशों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हम राज्य सरकार को आयोग की ओर से सुझाई सिफारिश पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी कर ली।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यह भी कहा कि रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन पर रखा जाएगा और सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक विकास दुबे मुठभेड़ मामले (Vikas Dubey encounter killing case) में सुप्रीम कोर्ट को जांच आयोग की रिपोर्ट मिल गई है। अदालत ने कहा कि यह रिपोर्ट राज्य विधानसभा में पेश की गई थी। सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को सूचित किया कि सरकार ने जांच आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।