- जम्मूः कश्मीर में स्थानीय आतंकियों को ताबड़तोड़ ढेर करने के बाद अब पाकिस्तानी आतंकवादियों की शामत आ गई है। सुरक्षाबलों ने अब भाड़े के आतंकियों अर्थात विदेशी आतंकियों को मार गिराने की मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत दो दिनों में दो खतरनाक विदेशी आतंकियों को मार गिराया है। दो दिन पहले पुलवामा के सूत्रधार लंबू को मार डाला गया था और आज उस बाबर को मार गिराया गया जिसका कद आतंकी गुटों में लंबू की ही तरह का माना जाता था।
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकी बाबर को मार गिराया है। अभी भी इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि गत 23-24 जुलाई की रात को बांडीपोरा के शोकबाबा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकवादी सारिक अल्ताफ समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। उस दौरान यह आतंकी वहां से वहां से फरार होने में सफल रहा।