News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

सुरक्षा एजेंसियों को मिला बड़ा अलर्ट, पंजाब चुनाव से पहले हमले करवा सकता है ISI


  • नई दिल्ली. पंजाब के आगामी चुनावों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा अलर्ट मिला है. सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और चंडीगढ़ इंटेलिजेंस विंग को एक महत्वपूर्ण अलर्ट भेजकर बताया है कि आगामी पंजाब चुनावों के मद्देनजर पाकिस्तान ISI बड़े हमले पंजाब में करवा सकती है. बताया गया है कि आईएसआई अन डिटेक्टिव ड्रोन के जरिये हथियार, ड्र्ग्स विस्फोटक आर्म्स एम्युनेशन सीमा पार से पंजाब की सीमा में भेजा जा सकता है.

अलर्ट में कहा गया है की खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े लोग पंजाब में माहौल खराब करने की नीयत से हिंसा भड़काने का काम भी कर सकते हैं. अलर्ट में बताया गया है की एन्टी सोशल एलीमेंट भी छुटपुट हिंसा की घटनाओं के जरिये माहौल खराब की कोशिश में है. इसके साथ ही खालिस्तानी सिंपैथाइजर पर नजर रखने और उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है.

इस अलर्ट के बाद पंजाब और चंडीगढ़ की इंटेलिजेंस विग तमाम यूनिट्स को अलर्ट पर रखा गया है.

बता दें की जिस तरह से हाल में पाकिस्तान ISI की तरफ से पंजाब की सीमा पर ड्रोन के जरिये विस्फोटक और नशीले पर्दाथ भेजकऱ माहौल खराब करने की कोशिश हो हुई अब एक बार फिर पाकिस्तान ISI पंजाब चुनावों को लेकर गड़बड़ी फैलाने की पुरजोर कोशिश में जुट गया है.