Latest News खेल नयी दिल्ली

सुशील कुमार को 14 दिन की जेल, कोर्ट ने नहीं बढ़ाई पुलिस रिमांड


  • ओलंपिक मेडल जीतने वाले और अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए सुशील कुमार (Sushil Kumar) को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. पुलिस का कहना था कि अभी सुशील कुमार से कई मामलों को लेकर पूछताछ करना बाकी है और हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद नहीं किया गया है.

सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद मिली थी पुलिस रिमांड

दिल्ली पुलिस ने 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार करने का दावा किया था. इसके बाद सुशील को कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की 12 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सुशील कुमार और उसके साथ अजय बक्करवाला की 6 दिन की रिमांड मंजूर की.

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर कोर्ट से रिमांड की मांग की और सुशील कुमार की तीन दिन की रिमांड दी गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस की एक टीम सुशील कुमार को उन तमाम जगहों पर लेकर गई, जहां वो फरार होने के दौरान गया था. सुशील कुमार को उत्तराखंड के हरिद्वार भी ले जाया गया. जहां वो कुछ दिनों तक छिपा हुआ था.